वैसे तो अब बहुत कम लोग है जो keypad मोबाइल चलाना पसंद करते है पर अभी कुछ समय पहले jio phone आये जो कि कीपैड यानी कि बटन वाले मोबाइल है और इनके आने के बाद बहुत सारे लोगो ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. जिओ phone में है android मोबाइल की तरह बहुत सारी सुविधा देखने को मिलती है इसमें हमे wifi की भी सुविधा देखने को मिलती है जिसकी मदद से हम किसी का भी wifi connect करके अपने जिओ फोन में चला सकते है. अब ऐसे बहुत सारे लोग जो नही जानते है jio में wifi का option भी है और वही कुछ लोग इसके बारे में जानते है पर उन्हें नही पर की jio phone में wifi कैसे connect करे. इस समस्या को दूर करने के लिए हम यह post आके लिए लिख रहे है.
हम आपको इस post में jio में wifi connect करके internet चलाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. लेकिन अगर आपको जिओ में hotspot चलाने के बारे में जानना है तो आप यह post पढ़ सकते है.
Jio में hotspot कैसे चलाये
1. सबसे पहले आपको अपने जिओ phone में menu खोलना है इसमें आपको setting का option खोलना है. यानी कि आपके अपने jio phone की setting में जाना है.
2. अब settings में Network & connectivity के tab में आपको wifi का option देखने को मिलता है आप wifi के इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
3. जब आप wifi के option में जाते है तो आपको यहाँ on और off का option मिलता है तो आप on पर click करे इससे आपको 2 ऑप्शन और मिल जाते है.
यह दो ऑप्शन मिलते है तो आप इसमें से availabe networks पर क्लिक करे.
4. अब आपके सामने वह list होगी जितने भी wifi आपके सामने available होंगे. तो आप यहाँ से उस wifi पर क्लिक करे जिससे आपको अपना jio फोन connect करना है.
5. अगर आप किसी wifi को connect कर रहे है और उस पर पासवर्ड नही लगा है तो wifi connect हो जाएगा पर अगर wifi पर password लगा है तो तो आपको 3rd नंबर पर password का option मिलेगा इस पर क्लिक करके password डाले. Password डालने के बाद आपको अपने jio button को दबाना है जो कि jio phone में right side में होता है जैसे ही आप jio button दबाते है तो आपके jio phone से wifi connect हो जाता है.
दोस्तो अब अगर आपको जब भी अपने jio phone में wifi connect करना है तो आप हमारे बताये हुए steps को follow करे. इससे आप jio phone में wifi का उपयोग करके भी internet चला सकते है. हम उम्मीद करते है की jio phone में wifi conncect कैसे करे इसकी पूरी जानकारी आपको हो चुकी होगी. अब अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा और ऐसे ही पोस्ट रोज पढ़ना चाहते है तो जल्दी से हमारी website को subscribe करे हुम् आपके लिए ऐसी ही jio से संबंधित जानकारी लेकर आते रहते है. चलिए आज की post में इतना ही हम आपसे अगली post में मिलते है.
Jio में hotspot कैसे चलाये
Jio phone में wifi connect कैसे करे जानिए
Jio फोन में wifi connect करने के लिए आपको कुछ आसान से setps है उनको follow करना होता है. आप नीचे बताये हुए steps को फॉलो करें आपके जिओ फोन में wifi कनेक्ट हो जाएगा.
1. सबसे पहले आपको अपने जिओ phone में menu खोलना है इसमें आपको setting का option खोलना है. यानी कि आपके अपने jio phone की setting में जाना है.
2. अब settings में Network & connectivity के tab में आपको wifi का option देखने को मिलता है आप wifi के इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
3. जब आप wifi के option में जाते है तो आपको यहाँ on और off का option मिलता है तो आप on पर click करे इससे आपको 2 ऑप्शन और मिल जाते है.
- Connect with wps
- Available Networks
यह दो ऑप्शन मिलते है तो आप इसमें से availabe networks पर क्लिक करे.
4. अब आपके सामने वह list होगी जितने भी wifi आपके सामने available होंगे. तो आप यहाँ से उस wifi पर क्लिक करे जिससे आपको अपना jio फोन connect करना है.
5. अगर आप किसी wifi को connect कर रहे है और उस पर पासवर्ड नही लगा है तो wifi connect हो जाएगा पर अगर wifi पर password लगा है तो तो आपको 3rd नंबर पर password का option मिलेगा इस पर क्लिक करके password डाले. Password डालने के बाद आपको अपने jio button को दबाना है जो कि jio phone में right side में होता है जैसे ही आप jio button दबाते है तो आपके jio phone से wifi connect हो जाता है.
दोस्तो अब अगर आपको जब भी अपने jio phone में wifi connect करना है तो आप हमारे बताये हुए steps को follow करे. इससे आप jio phone में wifi का उपयोग करके भी internet चला सकते है. हम उम्मीद करते है की jio phone में wifi conncect कैसे करे इसकी पूरी जानकारी आपको हो चुकी होगी. अब अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा और ऐसे ही पोस्ट रोज पढ़ना चाहते है तो जल्दी से हमारी website को subscribe करे हुम् आपके लिए ऐसी ही jio से संबंधित जानकारी लेकर आते रहते है. चलिए आज की post में इतना ही हम आपसे अगली post में मिलते है.
apna comment kare